मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012



एक शाम शिमला की ख़ूबसूरत पहाड़ो में एक गीत गुनगुनाता एक पथिक जा रहा हैं पता नहीं उसे उसके गीत सिर्फ पहाड़ वादिया ही सुन सकती हैं पहाड़ो की सन्नाटो के बिच उसकी आवाज गूंज रही हैं कुछ दर्द का नगमा हैं शायद जो मैं नहीं समझ पा रहा हजारो जो पहाड़ो की खूबसूरती देखने जाते हैं कुछ पल सुकून के लिए उनके समझे के परे हैं हैं वोह दर्द क्यूंकि वोह लौट जायेंगे waha से कुछ पलों के बाद बाकि रहेगा सिर्फ एक नगमा जो दूसरी भासा में गा रहा हैं



रफ्ता रफ्ता शाम ढलेगी लोग दुबक जायेंगे गरम लिहाफ में वोह जगता रहेगा क्यूंकि पेट की गर्मी ने उसे इन्सान से पुतला बना दिया हैं उसके गीत कुछ पहाड़ी भाषा में थे जिसका मतलब था



" शारीर दिया रब जज्बात दिया रब फिर दुःख क्यूँ दिया रे रब"



कोलावेरी के ज़माने में रब सिर्फ गर्ल फ्रेंड में दीखता हैं पहाड़ो में नहीं






अविनाश

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

शीर्षक हिन्

"दर्द को को कोई नाम न दो इसे बस यु ही बयां होने दो"
कभी कागज पे तो कभी आँखों से बस कह जाने दो "

मैं हिंदुस्तान का एक आम इन्सान हु जिसकी कोई पहचान नहीं अगर आप मुझे हिंदी में हिन्दुस्तानी कहकर बुलाएँगे तो शायद मैं एक गरीब हिन्दुस्तानी हु |
जो १४५०० की मामूली तनख्वाह में अपनी जिन्दगी और अपने सपनो से लड़ रहा हैं |पर अगर आप मुझे इंडियन कहेंगे तो शायद मैं एक ब्रांडेड इंडियन हु जो air conditioner ऑफिस में ८ घंटा काम करता हैं और खुद के चेहरे पे एक नया चेहरा ओढ़े एक धनि इन्सान हैं क्यूंकि अंग्रेजी में इंडिया धनि लगता हैं | मेरा कोई वजूद नहीं यह सिर्फ मेरी कहानी नहीं बल्कि GURGANO में काम करने वाले लाखो युवाओ की कहानी हैं जो समय से पहले बूढ़े हो चुके हैं पर सब अपने नए चेहरे पे MASSAGE और महँगी CREAM पोते खुद को युवा बताते हैं |
मैं युवा नहीं बल्कि हिंदुस्तान का वोह बदसूरत चेहरा हु जिसे देश की समाज की या BURAIO से कोई लेना देना नहीं क्यूंकि आधुनिकता के दौर में हम युवा एक मशीन हैं जिससे बड़ी कंपनिया लाखो डोलर कमाती हैं और बदले में चन्द रूपये थमा देती हैं | हम सपनो की दुकान सजाते हैं क्यूंकि बचपन से हमें सिर्फ सपनो की दुनिया में जीना सिखाया जाता हैं | हमने अपनी वजूद को १० क्लास में ख़तम कर दिया क्यूंकि तभी से हमारे ब्रांडेड माँ बाप ने हमसे बहुत सारी आशाये हमारे ऊपर थोप दी | मैं कभी युवा नहीं बन पाया कहने को मैं जिम जाता हु ताकि अपनी युवा शक्ति को दिखा सकू पर मैं फिर भी युवा नहीं हु क्यूंकि युवा वोह होता हैं जिसके अन्दर शक्ति हो जो अत्याचार न सहे पर बचपन से हमारी अन्दर के उस शक्ति को माँ बाप समाज ने कुचल कर रख दिया क्यूंकि आज राष्ट्र को युवा नहीं बल्कि सपनो की दुनिया में जीने वाला एक झूठा इन्सान चाहिए जिसके पास पैसा हो गाड़ी हो क्रेडिट कार्ड हो |
मैं कोई पत्रकार नहीं जो मैं लिखता हु अपने अन्दर का दर्द हैं | कभी विवेकनद ने कहा था हिंदी को दिल मे रखो और उसपे गर्व करो की तुम हिंदी जानते हो जो संसार की सबसे शुद्ध और पवित्र भाषा हैं | पर हमारे साथ अन्याय होता रहा अब हिंदी बोलने वाले लोग GURGANO में या नॉएडा में या कही भी भूखे मरते हैं क्यूंकि अन्गेरोजो ने हमें आज भी गुलामी की जंजीरों में जकड रखा हैं क्यूंकि इंग्लिश ने हमें रोटी कपडा और मकान तीनो मुख्या चीजे पर्दान कर दी हैं | हमारी अपनी कोई अस्तित्व नहीं क्यूंकि हमने खुद के वजूद को बेच रखा हैं इसलिए १० घंटे काम करने पे भी हमारे मेनेजर हमें गलिय बकते हैं क्यूंकि उन्होंने ने भी अपनी जमीर गिरवी राखी हैं महँगी सालाना PACKAGE पे | युवा अब युवा नहीं बल्कि खोखला इन्सान हैं जो रोज सुबह १२ बजे उठता हैं और जिन्दगी की जदोजहद में खुद को भुला जाता हैं | मेरे दोस्त मुझसे कहते हैं तू गांव से आया हैं इसलिए तुझे ब्रांडिंग मार्केटिंग नहीं पता |तू नहीं जनता मेट्रो लाइफ क्या होती हैं |
सही कहते हैं क्यूंकि जब से शहर की दहलीज पे पांव रखा हैं तब से अपने आप को औए अपने गांव को भुला बैठा हु मुझे पता हैं एक दिन वापस जाऊंगा उसी कोयल नदी की आगोश में जहा कभी बचपन में डुबकिय लगता था वापस जाऊंगा राख़ बनके | क्यूंकि इस भागदौड़ में मैं कही खो चूका हु मैं क्या था और क्या हो चूका हु मुझे उम्मीद नहीं की फिर से जी पाउँगा वोह बचपन वोह गांव की मस्ती और वोह भोलापन क्यूंकि सपनो की मीनार पे बैठा करोडो युवाओ की तरह मैं भटक रहा हु मंजील नहीं रास्ता नहीं बस दौड़ और दौड़ |एक दिन थक जाऊंगा भागते भागते फिर गिरूंगा उसी माँ के गोद में जहा से जनम लिया था और देखूंगा आखिरी बार सबको और शायद नाम आँखों से कह जाऊंगा अब इन्सान न बनना भगवन मुझे

EK AISA GHAR CHAHIYE PANKAJ UDHAS

रविवार, 28 नवंबर 2010

सपनो में गाँधी

एक दिन यु किसी ने मुझसे पूछा "क्या तुमने हिंदुस्तान को देखा हैं" वोह रात का सन्नाटा था और उस शख्स का चेहरा अँधेरे में ढका हुआ था मैं डर गया क्यूंकि आजकल के ज़माने में ऐसी बाते कोई नहीं पूछता|
अपने तेज चाल से उस शख्स से पीछा छुड़ाना चाहता था पर उसकी आवाज मुझे पुकार रही थी उसने कहा डरो नहीं मैं गाँधी हु मैंने सोचा मेरे दिमाग में भी केमिकल लोचा हो गया हैं पर वोह मेरे पास गया वोह सच में गाँधी थे |
उसने कहा डरो नहीं मुझसे या मेरे बारे में अब कोई बात नहीं करता तो सोचा चलो रात में कोई तो मिले जिससे मैं हिंदुस्तान का पता पूछ लू मैंने कहा आप हिंदुस्तान में हो |
वोह हँस पड़े उन्होंने कहा अभी मैं पूरा देश घूमकर डेल्ही आया हु पर हिंदुस्तान कही नजर नहीं आया मैंने कहा बापू यह हिंदुस्तान ही तो हैं | उन्होंने एक फीकी हसी के साथ बताना शुरू किया अभी बिहार गया देखा लाशो के ढेर पे कुछ आंसू बहाए जा रहे थे मरने वाले भी हिन्दुस्तानी थे और मारने वाले भी हिन्दुस्तानी लगा जैसे मैं अपने ही देश में पराये सा हो गया हु फिर बड़ी मुश्किल से खुद को सम्हाला और घूमता रहा देश के हर कोने में शायद कोई तो गाँधी दिख जाये मेरे जैसा पर हर तरफ चेहरों में अजनबीपन था कही गोली चल रही थी कही पे दंगे हो रहे थे |
मैं सोचता हु अगर देश आजाद होता तो शायद सही होता कमसकम यह रंजिशे तो बढती यह हवस तो बढ़ता | मुझे समझ नहीं आता क्या यह वही हिंदुस्तान हैं जहा इंसानों की बाते किताबो से ज्यादा चलचित्रों में दिखाई जाती हैं जहा मेरे सन्देश को एक मवाली चरित्र समझा रहा हैं| देश के लिए गोली खाया सोचा लोगो के चेहरे पे हसी आएगी लोग जियेंगे सुकून से हर तरफ अमन होगा पर आज देखता हु तो लगता हैं जैसे गुलामी की बेड़िया
आज भी हैं पहले गैरो के हाथो अब अपनों के हाथो |कल ही देखा था मैंने छत्तीसगढ़ में 76 लाशो के साथ लिपटी मेरी तस्वीर जिसके निचे लिखा था "अहिंसा परमो धर्म " |
कल ही तो सुना कुछ लोगो को कहते गाँधी ने देश को बर्बाद कर दिया इन सुनी आँखों ने कल ही तो देखा भूख से मरते झारखण्ड के उस किसान को | बहुत कुछ देखा सुना अब मैं बहरा भी हु और अँधा भी अब मैं सिर्फ ऑफिस और स्कूल में लटका एक तस्वीर मात्र मुझमे अब छमता नहीं की मैं देख सकू लहू में सने रोते बिलखते उन परिवारों को जो दंगो की भेट छड गए |
आज मैं डेल्ही में हु लाल किला के दरवाजे के पास खड़ा हुआ तो एक बेजान सी आवाज आई कल मुगलों को लुटते देखा था फिर अंग्रेजो को लुटते देखा था अब अपनों के हाथो से लुट चुक हु अब मुझमे दम नहीं की देख सकू हर साल मेरे सर पे एक झूठी आस जागते एक झूटी सपनो को दिखाते कुछ खादी वाले जिन्होंने हिंदुस्तान की ईमारत सपनो की झूटी आस पे खडी की हुई हैं |
अब बस मैं बस एक बुत हु गाँधी नहीं गाँधी को एक गोडसे ने मारा था पर आत्मा को करोडो गोडसे ने करोड़ बार मारा हैं |
मैंने देखा एक सुस्त सी चल में गाँधी जा रहे हैं एक अनकही दर्द का एहसास देकर क्या वोह सपना था अगर सपना था तो सपना ही रहे क्यूंकि हकीकत होती तो मुझे तकलीफ होती क्यूंकि मैं भी एक आधुनिक भारत का आधुनिक चेहरा हु जिसे गाँधी से ज्यादा शाहरुख़ पसंद हैं

शुक्रवार, 26 नवंबर 2010

मेरा सपना

"मैं कोई सपनो की दुनिया में डूब कर कविता नहीं लिख पाता क्यूंकि मैं सपने नहीं देखता "
आधुनिक युग का हर कवी सपने के साथ कविता नहीं लिखता क्यूंकि वोह हकीकत की दुनिया जीता हैं और कुछ लिख कर बच्चो के सपने पूरा करता हैं | कुछ कवी अपने रचनाओ को बंद आलमारी में समेट कर रखते हैं क्यूंकि बाहर उनकी रचनाओ को टक्कर "मुन्नी बदनाम"हुई देती हैं| साहित्य को दिल में बसाये मैं कभी कुछ लिखता हु खुद ही पढता हु और खुद ही मिटाता हु | एक बार कोशिश की थी सपनो के दुनिया में डूबकर कुछ प्रेम गीत लिखने की पर हर बार की तरह प्रेम को पैसे की तराजू में तौला गया और मुझे एक साहित्यकार से ब्रांडेड बनने को मजबूर कर दिया गया | पर फिर भी रात के तन्हाई में लेखक मन हिमाकत करता हैं और कलम से कुछ टूटी फूटी या यु कहे एक बेनाम दर्द की अनकही दास्ताँ लिखने को मजबूर कर देता हैं |
मैं लिखने की शैली बदलता रहता हु क्यूंकि इस आधुनिकता में हर बार अपने आप को बदलना पड़ता हैं |
अब मुझे गाँव की यादो में कविता लिखने का मन नहीं करता क्यूंकि गाँव पे कोई subject अब पसंद नहीं की जाती | याद हैं कभी पढ़ा था भारत की आत्मा गाँव में बस्ती हैं तब शायद स्कूल में था अब शायद मैं दुनिया में हु |
अब माँ के ऊपर कविता लिखने में थोड़ी संकोच होती हैं क्यूंकि ब्रांडेड शहर में यह विषय पुराना faishion हो गया हैं
पर कभी माँ की यादो में डूब कर सोचता हु की बच्चा अच्छा था कम से कम अपनी माँ को तोता मैना की कविताओ को सुना कर खुश कर देता था |
कुछ लिखने की मज़बूरी ,पर दिल की हिमाकत लिखने को तब मजबूर करती हैं जब अपने ही घर में परायो सा अनुभव होता हैं जब अपने ही देश में डर लगता हैं तब शायद कवी मन कुछ कहता हैं कुछ लिखता हैं | मुझे मालूम हैं अब कोई दिनकर नहीं होगा क्यूंकि देश तब सपनो और उम्मीदों पे जीता था और आज सब कुछ होकर भी नाउम्मीदी में जीता हैं | अब हर कवी को प्रेम गीत में शब्द नहीं मिलते क्यूंकि मोह्बत भी अब आँखों में नहीं क्रेडिट कार्ड में बसते हैं इसलिए हर कवी किसी विषय पे नहीं बस अपनी किस्मत की कहानी लिखता हैं सपनो से दूर हकीकत में जीता हैं |

अवि